छात्र ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर पूछा पीएम मोदी से सवाल
पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा की और साथ ही बच्चों के सवालों के जवाब भी दिये लेकिन एक बच्चे ने उनसे ( पीएम मोदी) ऐसा सवाल पूछा जिससे वह हेरान हो गए।;
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा की और साथ ही बच्चों के सवालों के जवाब भी दिये लेकिन एक छात्र ने उनसे ( पीएम मोदी) ऐसा सवाल पूछा जिससे वह हैरान हो गए।
Question to PM, 'how are you preparing since you'll also be facing an exam in the form of Lok Sabha elections next year?' PM answers, 'if I was your teacher I would've guided you to take up journalism kyuki aise lapet ke sawal journalists hi puchte hain.' pic.twitter.com/wLJ7wxPxQ2
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र गिरीश सिंह ने पीएम मोदी से कहा कि अगले साल मेरी बोर्ड परीक्षा है और आपकी भी बोर्ड परीक्षा है क्योंकि लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में आप कैसे तैयारी कर रहे हैं? उन्होंने ग्यारहवीं के छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'अगर मैं आपका शिक्षक होता तो मैं आपको पत्रकारिता में जाने की सलाह देता क्योकि ऐसे लपेट के सवाल पत्रकार ही पूछते है ।