अर्जेंटीना में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में क्वारंटाइन अवधि 28 जून तक बढ़ी

अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में क्वारंटीन की अवधि 28 जून तक बढ़ाने का फैसला किया;

Update: 2020-06-05 09:56 GMT

ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में क्वारंटीन की अवधि 28 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडिज ने यह घोषणा की।

राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा, “हम वायरस प्रभावित क्षेत्रों में अनिवार्य सोशल आइसोलेशन को जारी रखने जा रहे हैं।”

अर्जेंटीना ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 20 मार्च से प्रतिबंधों की शुरुआत की और आगे कई बार उन्हें बढ़ाता गया। प्रतिबंध वाले क्षेत्रों की सूची में राजधानी ब्यूनस आयर्स भी शामिल है।

देश में अब तक 20,197 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इस बीमारी से 608 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News