हिंदी मेंं कार्य करने से गुणवत्ता बढ़ जाती है-झा
नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित प्रशासनिक भवन के सीएमडी सभाकक्ष में कम्पनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई;
बिलासपुर। निदेशक (कार्मिक) डॉ. आरएस झा, महाप्रबंधक (कल्याण) ए.के. पाढ़ी, मुख्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर स्थित प्रशासनिक भवन के सीएमडी सभाकक्ष में कम्पनी स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा ने कहा कि राजभाषा हिंदी मेंं कार्य करते हैं तो मौलिक चिंतन भी जुड़ जाता है और कार्य में गुणवत्ता भी बढ़ जाती है, अत: हमें स्वेच्छा से प्रेरित होकर अपनी राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा स्वयं विभागाध्यक्षों सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि हम अपनी राजभाषा हिन्दी का अपने कार्यालयीन व दैनंदीन कार्यों में अधिकाधिक प्रयोग करें एवं समय-समय पर स्वमेव हिंदी पत्राचार की प्रगति की समीक्षा करें।
बैठक में क, ख एवं ग क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के साथ हिंदी पत्राचार प्रतिशतता बढ़ाने, राजभाषा अधिनियम की धारा 3 (3) का अनुपालन सुनिश्चित करने, अंग्रेेजी में प्राप्त पत्रों का उत्तर हिंदी में दिए जाने, नोटशीट हिंदी में प्रस्तुत करने तथा छोटी-छोटी टिप्पणियॉं केवल हिंदी में लिखने, वेबसाईट द्विभाषी रूप में तैयार करने, विभागीय जॉंच कार्यवाही हिंदी में करने, सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि हिंदी में करने, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सेवाओं का उपयोग हिंदी पत्राचार में सुनिश्चित करने, हिंदी में प्रवीणता प्राप्त अधिकारियों-कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने, रजिस्टर द्विभाषी रूप में मुद्रित करने, हिंदी पुस्तकें क्रय किए जाने संबंधी कार्यसूची पर चर्चा हुई।
बैठक के प्रारंभ में निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा एवं विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र के समीप दीप-प्रज्जवलन व चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर कृत कार्यवाही की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के 30 सितम्बर को समाप्त तिमाही राजभाषा प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) प्रभात कुमार कुमार ने किया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित किया।