अपनी कहानी को कॉमिक बुक के जरिए साझा करेंगी पी.वी. सिंधु

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार- पी.वी. सिंधु कॉमिक बुक के जरिए अपनी कहानी साझा करने के लिए बेहद उत्सुक;

Update: 2017-11-08 12:47 GMT

नई दिल्ली।  रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार- पी.वी. सिंधु कॉमिक बुक के जरिए अपनी कहानी साझा करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। सिंधु को आशा है कि यह लोगों को उत्साहित करेगी। 

'फ्यूचर ग्रुप' द्वारा संचालित अमर चित्र कथा के ब्रैंड टिंकल अपनी 37वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है और इसमें सिंधु के जीवन की कहानी को दर्शाया जाएगा। 

सिंधु ने कहा, "मैं टिंकल के जरिए अपने जीवन की कहानी को दर्शाने के लिए काफी उत्साहित हूं। इस कॉमिक बुक की कहानी को पढ़ना हमेशा से उत्साहजनक और प्रेरणादायक रहा है। मुझे आशा है कि मेरी छोटी सी कहानी पाठकों को इससे जोड़ेगी और सपनों पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करेगी।" 

यह कहानी उस समय की है, जब सिंधु छोटी थीं और परीक्षा से कुछ दिनों पहले ही उनकी किताबें खो गईं थी। इस दौरान, बैडमिंटन टूर्नामेंट भी था। इसमें दर्शाया गया है कि कैसे सिंधु इस चुनौती से बाहर निकल पाईं। 

Tags:    

Similar News