छठ के अवसर पर गूंजेगा पूर्वांचल बिहार गीत संगीत
छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आईईसी कॉलेज के सामने स्थित छठ पूजा पार्क में बैठक करके व्यवस्था का जायजा लिया;
ग्रेटर नोएडा। छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आईईसी कॉलेज के सामने स्थित छठ पूजा पार्क में बैठक करके व्यवस्था का जायजा लिया। समिति के अध्यक्ष रामजी पांडेय ने कहा की काफी भारी संख्या में लोग यहां पर आते है इसलिए हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आनंद मोहन सिंह ने वहां पर श्रद्धालुओं के सुविधानुसार चीजों को दुरुस्त करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। समिति के सांस्कृतिक सचिव महेंद्र यादव ने बताया की छठ के अवसर पर गाजीपुर से मशहूर कलाकार बालचरण यादव एवं साथी व बनारस की सगीत कलाकार रजनीगंधा भोजपुरी गीतो की छटा बिखेरेंगी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक बिरहा मुकाबला भी कलाकारों के बीच में होगा। इस अवसर पर अमरनाथ पांडेय, आलोक सिंह, परशुराम यादव, आरके शाही, मनोज पांडेय, महेंद्र यादव, रामजनम पांडेय, पवन मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।