पंजाब: संदिग्ध गतिविधियों की वजह से तलाशी अभियान

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पठानकोट के सैदिपुर गांव और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है;

Update: 2018-11-24 18:28 GMT

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने और एक लावारिस कार पाए जाने के बाद सीमावर्ती जिलों पठानकोट और गुरदासपुर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 

जम्मू एवं कश्मीर राज्य के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक मारुति-सुजुकी आल्टो कार बमियाल इलाके में पाई गई है। 

पुलिस ने कहा कि जब पुलिस बैरियर के पास जांच के लिए पुलिस कर्मचारियों ने संदिग्ध लोगों से वाहन रोकने को कहा तो वे उसे छोड़कर फरार हो गए। 

वहीं, इससे पहले पंजाब के सीमावर्ती इलाके में एक टैक्सी को चार संदिग्ध लोगों द्वारा बंदूक की नोक पर अगवा करने के बाद पुलिस ने 14 नवंबर को एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया था। 

Full View

Tags:    

Similar News