पंजाब : जलालाबाद सीट से सुखबीर बादल जीते
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को दो विद्यमान सांसदों को हराने के बाद जलालाबाद विधानसभा सीट पर जीत हासिल की।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-11 18:19 GMT
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को दो विद्यमान सांसदों को हराने के बाद जलालाबाद विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार भगवंत मान के मुकाबले बादल ने 18,500 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
बादल को जहां 75,271 वोट मिले, तो 'आप' के भगवंत मान ने 56,771 वोट हासिल किए। कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र सिंह बिट्टू 31,541 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मान और बिट्टू संगरूर और लुधियाना संसदीय सीटों का प्रतिनिधित्व करते हैं। कांग्रेस और आप ने बादल के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़े किए थे।