पंजाब में किसानों का प्रदर्शन, 25 ट्रेनें हुईं रद्द
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को लागू करने सहित मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-05 20:59 GMT
नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में भारत बंद के समर्थन में उतरे किसानों के प्रदर्शन के कारण आज करीब 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जब की सात अन्य को दूसरे रास्ते द्वारा परिवर्तित कर दिया गया।
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफ़ारिशों को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों ने विभिन्न रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर अपना रोष प्रकट कर रहे थे। दो ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को क्रमश: जालंधर सिटी और ब्यास शहर तक ही चलाया गया।
जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उनमें दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-सियालदह अकाल तख़्त एक्सप्रेस शामिल है।