पंजाब सरकार की नीतियां राज्य में शांति के लिए खतरा : बादल

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह ने अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुए बम हमले की भर्त्सना तथा इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा इसे कि राज्य में शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए बताया;

Update: 2018-11-19 00:30 GMT

चंडीगढ। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अमृतसर जिले के अमृतसर जिले के अदलीवाल गांव में निरंकारी भवन पर हुए बम हमले की भर्त्सना तथा इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा इसे कि राज्य में शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा बताया। 

श्री बादल ने इस घटना पर आज यहां अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य में कांग्रेस शासकों की राजनीतिक लाभ के लिये नफरत और हिंसा की विचारधारा वाले तथा शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के दुश्मनों को कथित तौर पर बढ़ावा देने तथा इनका इस्तेमाल करने प्रवृत्ति तेजी से राज्य को पुन: आतंकवाद के काले दिनों की ओर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि वह राज्य में शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिये खतरे की आशंका को लेकर राज्य सरकार और जनता को पहले से ही आगाह कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि राज्य की कई ऐसी ताकतें खुले और परोक्ष तौर पर ऐसे तत्वों की मदद कर रही हैं जिनका एजेंडा राज्य के लोगों को साम्प्रदायिक आधार पर बांटना है। इन ताकतों के नेता शिरोमणि अकाली दल(शिअद) के खिलाफ षडयंत्र बुनने के लिये गुप्त तौर पर मुख्यमंत्री से मिलते रहे हैं और इसी कारण से राज्य में स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वरूण रूजम के ससुर स्वर्ण सिंह की आज पटियाला के निकट अज्ञात लोगों द्वारा हत्या किये जाने की घटना की भी भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि राज्य की पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने राज्य में शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी लेकिन राज्य में सरकार के बदलने से प्राथमिकताएं अचानक बदल गईं। 

Full View

Tags:    

Similar News