पंजाब : सड़क हादसे में हास्य कलाकार की मौत
पंजाबी हास्य कलाकार बीरा मंत्री का आज तड़के उनके कोट बादल खान गांव में सड़क हादसे में निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-01 21:56 GMT
फगवाड़ा। पंजाबी हास्य कलाकार बीरा मंत्री का आज तड़के उनके कोट बादल खान गांव में सड़क हादसे में निधन हो गया।
पुलिस के अनुसार मंत्री की कार एक पेड़ से टकरा गयी। एक कुत्ते को कार की चपेट में आने से बचाने के लिए
मंत्री ने कार को तेजी से घुमाने की कोशिश की जिससे उनका वाहन से नियंत्रण खो गया। मंत्री पंजाबी स्टेज शो के लोकप्रिय एंकर और हास्य कलाकार थे।