पंजाब : सिंचाई नहर में कार गिरी ,चार की मौत
सुबह की धुंध और चारे के जलने से फैले धुएं ने पंजाब में शुक्रवार को उस समय अपना कहर बरपाया जब यहां से करीब 310 किलोमीटर दूर अबोहर शहर के पास स्थित छोटी सिंचाई नहर में कार के गिरने से चार लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-03 15:58 GMT
चंडीगढ़। सुबह की धुंध और चारे के जलने से फैले धुएं ने पंजाब में शुक्रवार को उस समय अपना कहर बरपाया जब यहां से करीब 310 किलोमीटर दूर अबोहर शहर के पास स्थित छोटी सिंचाई नहर में कार के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक अधेड़ व्यक्ति और उनके दो पुत्र शामिल हैं जोकि अबोहर के निकट रोरीवाली गांव में एक विवाह में भाग लेने के लिए हरियाणा के हिसार से आए थे।
पुलिस ने कहा कि मरने वाले चौथे व्यक्ति ने आखिरी समय में कार में लिफ्ट ली थी।
पुलिस की जांच से पता चला है कि दुर्घटना में घायल हुए कार के चालक ने अबोहर बाईपास के निकट छोटी नहर को देखने में असफल रहा और कार नहर में जा गिरी।