पंजाब : सड़कों की मरम्मत के लिए 30 करोड़ मंजूर
पंजाब सरकार ने पटियाला की खस्ता हाल सड़कों की मरम्मत तथा सीवर व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्याें के लिये तीस करोड़ रुपये को मंजूरी दी है;
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने पटियाला की खस्ता हाल सड़कों की मरम्मत तथा सीवर व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्याें के लिए तीस करोड़ रुपये को मंजूरी दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने अदालत बाज़ार से ऐतिहासिक किला मुबारक तक चौक को विरासती रास्ते के तौर पर विकसित करने को भी हरी झंडी दे दी है।
राज्य सरकार ने मोदी प्लाजा और काली माता मंदिर के पीछे कूड़ादान बनाने के लिए शहर में दो पायलट प्रोजैक्ट शुरू किये हैं और अगले चरण में 20 अन्य स्थानों की पहचान की जा रही है जिस पर 2.6 करोड़ की लागत आएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला के शहरी इलाकों में ड्रेनेज व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए तीन प्रोजेक्टों को मंज़ूरी दी है।
शहर में नयी मछली मंडी बनाने और ग्रीन मिशन के तहत एक नेचर पार्क और नर्सरी विकसित करने की भी योजना बनाई गई है।