पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढ़ेर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सोमवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी;

Update: 2020-10-27 03:20 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सोमवार को जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

सुरक्षा बलों को आंतकवादियों के छुपे होने की विशेष सूचना मिली, जिस आधार पर उन्होंने एक तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने आंतवादियों के ठिकानों को घेरा, वहां छिपे आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस ने कहा कि सोमवार शाम को अवंतीपोरा के नूरपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई।

उन्होंने कहा, "मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया है। तलाशी अभियान जारी है।"

Full View

Tags:    

Similar News