मुठभेड़ में बदमाश, दारोगा जख्मी, इनामी फरार

कानपुर पुलिस ने ग्वालटोली में कपड़ा व्यापारी के मुनीम से लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2019-02-07 01:02 GMT

कानपुर। कानपुर पुलिस ने ग्वालटोली में कपड़ा व्यापारी के मुनीम से लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड में बदमाश व दारोगा पुष्पराज घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि एक इनामी बदमाश फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। (22:40) 
क्षेत्राधिकारी (कल्याणपुर) राजेश पांडेय ने बुधवार कहा, "मंगलवार देर रात कल्याणपुर पुलिस क्षेत्र के आईटीआई चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने रोकना चाहा, लेकिन बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। बदमाशों की गोली नवाबगंज थाने के एसएसआई पुष्पराज के बायें हाथ को छूते हुए निकल गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश अमित सविता निवासी गोपालपुर सिकंदरा (कानपुर देहात) पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसका साथी व 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मोहन चोटी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।"

सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अमित ने पूछताछ में ग्वालटोली में कपड़ा व्यापारी के मुनीम से लूट में शमिल होना स्वीकार किया। साथ ही आरोपी बरेली में हुई 22 लाख रुपये की बैंक डकैती में वांछित चल रहा था। 

Full View

Tags:    

Similar News