पुड्डुचेरी : छात्र की हत्या

पुड्डुचेरी के उरवयरु में कुख्यात बदमाश रविशंकर की हत्या के घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर नवराकुलम के नजदीक आज एक छात्र का शव मिला;

Update: 2017-04-26 16:31 GMT

पुड्डुचेरी| पुड्डुचेरी के उरवयरु में कुख्यात बदमाश रविशंकर की हत्या के घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर नवराकुलम के नजदीक आज एक छात्र का शव मिला। पुलिस ने बताया कि मृत छात्र का नाम सुधाकर है। कातिलों ने छात्र के सिर पर पत्थरों से वार किया।

अभी तक छात्र की हत्या के कारण पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि कल शाम कुख्यात बदमाश रविशंकर की उरवयरु में हत्या कर दी गयी।

Tags:    

Similar News