करुणानिधि को पुडुचेरी के मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज यहां विधानसभा में द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की;
पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज यहां विधानसभा में द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री तथा उनके सहयोगी मंत्रियों, कांग्रेस तथा द्रमुक के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी तथा उसके बाद मंत्रिमंडलकी बैठक हुई।
नारायणसामी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुड्डचेरी प्रशासन यहां करुणानिधि की एक आदमकद ताम्र प्रतिमा स्थापित करेगा। इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि करुणानिधि के सम्मान में पुड्डुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक विशेष प्रकोष्ट स्थापित किया जाएगा ताकि विश्व में रह रहे तमिल विद्वान उनके जीवन पर शोध कर सकें। इसके लिए प्रशासन की ओर से राशि भी मुहैया करायी जाएगी।