पुड्डुचेरी विधानसभा उपाध्यक्ष शिवाकोजुनतु की कार पर हमला

पुड्डुचेरी में गुरुवार रात विधानसभा उपाध्यक्ष शिवाकोजुनतु की कार पर दो अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया;

Update: 2019-01-18 11:50 GMT

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी में गुरुवार रात विधानसभा उपाध्यक्ष शिवाकोजुनतु की कार पर दो अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। 

पुलिस के अनुसार  शिवकोजुनतु गुरुवार रात लॉस्पेट विधानसभा में पोंगल से संबंधित एक समारोह में हिस्सा लेकर पुरस्कार वितरण कर रहे थे।उसी समय दो अज्ञात युवकों ने समारोह स्थल के बाहर खड़ी उनकी कार के पिछले शीशे तोड़ दिये।

शीशे टूटने की आवाज सुनकर समारोह में हिस्सा ले रहे लोग बाहर निकले और पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार युवकों का पीछा भी किया लेकिन घटना को अंजाम देने वाले युवक भाग निकलने में कामयाब रहे। 

विधानसभा उपाध्यक्ष को समारोह स्थल से दूसरी कार से रवाना हुए। पुलिस अधीक्षक अपूर्व गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News