पुड्डेचेरी में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की माैत
पुड्डचेरी ! पुड्डुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्ट ग्रेज्यूएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) में आज स्वाइन फ्लू से दो लाेगों की माैत हाे गई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-28 21:36 GMT
पुड्डचेरी ! पुड्डुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्ट ग्रेज्यूएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) में आज स्वाइन फ्लू से दो लाेगों की माैत हाे गई।
जिपमेर सूत्रों ने बताया कि यहां हाल ही में स्वाइन फ्लू का प्रकाेप फैला था और कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से पन्नीथिटू तथा मुरूमगामबक्कम के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने हालांकि इनके नामों का खुलासा नहीं किया है। इन दोनों को दो हफ्ते पहले यहां भर्ती कराया गया था और जांच के दौरान उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।