अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन

विप्रशक्ति महिला मंडल आमापारा में प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा विप्र समाज एवं संस्कृति रक्षा सहित अन्य ब्राह्मण;

Update: 2017-05-10 12:07 GMT

रायपुर। विप्रशक्ति महिला मंडल आमापारा में प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा विप्र समाज एवं संस्कृति रक्षा सहित अन्य ब्राह्मणोंचित विषयों पर त्रैमासिक पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। विप्र जागरण नाम से प्रकाशित होने वाली पत्रिका के संदर्भ में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के प्रांताध्यक्ष पं. योगेश तिवारी एवं प्रदेश सचिव डॉ. भावेश शुक्ला ने बैठक में उपस्थिति पदाधिकारियों एवं अन्य सहयोगियों को पत्रिका के माध्यम से संगठन के इस बहुप्रतिक्षित रचनात्मक कार्य में  समाज के प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का सुझाव दिया। 

जून 2017 से प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका के लिये श्रीमती सुनीता मिश्रा एवम सरिता तरुण शर्मा को पत्रिका प्रकाशन प्रभारी नियुक्त किया है। बैठक में संगठन की नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख श्रीमती भारती किरण शर्मा ने आगामी 3 जुलाई को संगठन स्थापना की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश स्तरीय आयोजन संबंधित रुपरेखा प्रस्तुत करते हुये बताया की संगठन के समस्त सहयोगियों द्वारा विगत वर्ष के समस्त ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के समान ही संगठन द्वारा प्रदेश के समस्त सामाजिक बांधवों को आमंत्रित कर विप्र एकत्रीकरण हेतु प्रयास किया जाएगा।

बैठक के अंत में श्रीमती पल्लवी दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष, नारीशक्ति प्रकोष्ठ एवं श्रीमती वसुधा पांडेय रायपुर जिला सचिव नारीशक्ति प्रकोष्ठ को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बैठक में शैलेन्द्र रिछारिया, प्रो. मनीष तिवारी, सजल तिवारी, रोशन शर्मा, श्रीमती निशा तिवारी, सुधीर तिवारी, विपिन पाठक, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती विनीता मिश्रा, श्रीमती आरती शुक्ला, शैली शर्मा सहित रायपुर शहर के समस्त संगठन सहयोगी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News