बाइक रैली निकाल किया जनसंपर्क
19 दिसम्बर को दिल्ली जन्तर मंतर पर होने वाली किसान महासभा के चलते भारतीय किसान संघ ने बाइक रैली निकाली तथा जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-16 04:59 GMT
रबूपुरा। 19 दिसम्बर को दिल्ली जन्तर मंतर पर होने वाली किसान महासभा के चलते भारतीय किसान संघ ने बाइक रैली निकाली तथा जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
जिलाध्यक्ष अशोक राणा ने बताया कि किसान निधि दोगुनी करने, कृषि यंत्रों, खाद्य, बीज, उर्वरक आदि को जीएसटी से बाहर रखने, फसल का लागत अनुरूप लाभकारी मूल्य दिए जाने आदि मांगो को लेकर किसान महासभा का आयोजन किया गया।
जिसे सफल बनाने के लिए गुरुवार को क्षेत्र के गांव व कस्बे में बाइक रैली निकाली तथा लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान अनुराग त्यागी, कंछीलाल, अर्चना त्यागी, देवेन्द्र नागर, योगेन्द्र त्यागी, ग्रीस शर्मा आदि मौजूद रहे।