कोविड-19 के खिलाफ पीएसजी ने शुरू की मुहिम

फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार को कोरोनावायरस से लड़ रहे अस्पतालों की मदद के लिए फंड जुटाने की मुहिम चलाने का फैसला किया;

Update: 2020-04-09 11:18 GMT

पेरिस  । फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार को कोरोनावायरस से लड़ रहे अस्पतालों की मदद के लिए फंड जुटाने की मुहिम चलाने का फैसला किया है।

क्लब ने एक बयान में कहा, "फंड जुटाने के लिए लोगों से दान देने की मुहिम के साथ पेरिस सेंट जर्मेन पेरिस में लोगों की देखभाल कर रहे, इले दे फ्रांस के अस्पतालों, स्वयंसेवकों के साथ खड़ा रहना चाहता है।"

उन्होंने कहा, "क्लब पूरे पीएसजी परिवार से इसमें योगदान देने की अपील करता है।"

पीएसजी ने टीशर्ट बेचकर 200,000 यूरोज पहले ही जमा कर लिए हैं।

फ्रांस में कोरोनावायरस के कारण 100,000 बीमार हैं जबकि 10,000 लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Full View
 

Tags:    

Similar News