सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए कार्यकर्ता:मद्दी
स्थानीय भाजपा कार्यलय में महासमुन्द विधानसभा के 4 भाजपा मंडलो के समयदानी कार्यकर्ता की बैठक विधानसभा प्रभारी, वन विकास निगम के अध्यक्ष निवासराव मद्दी ने ली;
महासमुंद । स्थानीय भाजपा कार्यलय में महासमुन्द विधानसभा के 4 भाजपा मंडलो के समयदानी कार्यकर्ता की बैठक विधानसभा प्रभारी, वन विकास निगम के अध्यक्ष निवासराव मद्दी ने ली । बैठक में पूर्व विधानसभा प्रभारी निवासराव मद्दी, भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल, किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह गोल्डी, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर सहित वरिष्ठ भाजपा व पदाधिकारियो ने भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया।
बैठक में प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह गोल्डी ने कहा कि विगत वर्ष केरल में राष्ट्रीय कार्यसमिमि की बैठक से पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हुआ । और पंडित उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह कार्य विस्तार योजना के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने समय दानी कार्यकता के रूप मे शक्ति केन्द्रो के बूथ मे प्रवास कर श्री पंडित के प्रेरणादायक जीवन शैली और कार्यो के साथ भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी विकास कार्य योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया ।
अभियान में समयदानी कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच प्रत्यक्ष रूप से जाकर शासन की योजना की उपलब्धता की जानकारी दी जाएगी। श्री मद्दी ने महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के शक्तिकेन्द्र के बूथ में प्रवासी समयदानी कार्यकर्ताओं के कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुये कहा की एकात्म मानववाद के प्रणेता अंत्योदय के प्रबल पक्षधर पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन हमेशा दीनहीन दलित शोषित वर्ग के उत्थान के लिये समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने उपाध्याय जी के पथ अत्योदय प्रण अत्योदय लक्ष्य अंत्योदय के अनुरूप सभी वर्ग के विकास को भाजपा सरकार के शासनकाल में साकार करने का कार्य किया है । बैठक के दौरान महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के महासमुन्द शहर, ग्रामीण तुमगांव सिरपुर, झलप पटेवा मंडल के समयदानी कार्यकर्ताओं ने बूथ प्रवास के दौरान किये गये कार्य और अनुभव का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया ।
संचालन जिला महामंत्री ऐतराम साहू व आभार मंडल अध्यक्ष संदीप घोष ने किया । बैठक में अशोक पटेल, माधव टांकसाले, मोती साहू, राकेश चन्द्राकर, पवन वर्मा, ललिता अग्रवाल, प्रदीप चन्द्राकर, जि.पं. उपाध्यक्ष गोपा साहू, नपाध्यक्ष पवन पटेल, संदीप दीवान, कौशिल्या बंसल, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रेम चन्द्राकर, धर्मेश शूक्ला चन्द्रशेखर दीवान, मीना वर्मा, गणेश नायक, त्रिभुवन महिलांग, नारेन्द्र गिरी, छाया चन्द्राकर, समयदानी-मनोज सोनी, प्रकाश चन्द्राकर, अजय गिरी, संतोष वर्मा, दिग्विजय साहू, सहित चारों मंडलो के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।