शिव सेना की मंहगाई के खिलाफ विरोध रैली​​​​​​​

शिव सेना ने मंहगाई, बिजली की कमी, पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दाम, किसानों का पूर्ण कर्ज माफी और राज्य में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर जालना में आज विरोध रैली “धडक मोर्चा” निकाली;

Update: 2017-09-28 23:07 GMT

औरंगाबाद, महाराष्ट्र। शिव सेना ने मंहगाई, बिजली की कमी, पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दाम, किसानों का पूर्ण कर्ज माफी और राज्य में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर जालना में आज विरोध रैली “धडक मोर्चा” निकाली।

शिव सेना के जालना इकाई के अध्यक्ष भास्कर आंबेकर एवं अन्य नेताओं के नेतृत्व में अपराह्न 12 बजे मामा चौक से रैली निकाली जो 13.30 बजे महावीर चौक पहुंची।

रैली में राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये और किसानों का पूरा ऋण माफ करने और बिजली की कमी को पूरा करने की मांग की।
रैली को शिव सेना के जिला प्रमुख बोराडे और विधायक शिवाजी छोटे ने संबोधित किया।

शिव सेना राज्य सरकार में शामिल होने के बावजूद राज्य सरकार के खिलाफ किसानों के कारण विरोध कर रही है। रैली को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ रहे हैं।

अंत में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी शिवाजी जोंदले को एक ज्ञापन सौंपा।

Full View

Tags:    

Similar News