कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन

कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और एक महीने से अधिक समय तक घेराबंदी के विरोध में आज पंजाब के विभिन्न जन संगठनाें ने जगह-जगह प्रदर्शन प्रदर्शन किया;

Update: 2019-09-15 16:51 GMT

चंडीगढ़। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और एक महीने से अधिक समय तक घेराबंदी के विरोध में आज पंजाब के विभिन्न जन संगठनाें ने जगह-जगह प्रदर्शन प्रदर्शन किया और मोहाली समेत कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

लगभग 15 संगठन जिनमें किसानों, छात्रों और मजदूरों के संगठन शामिल हैं पिछले पंद्रह दिनों से कश्मीर को लेकरकेंद्र सरकार के पांच अगस्त के फैसले के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका समापन आज चंडीगढ़ में रैली के रूप में होने वाला था। संगठनों की पंजाब के राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन देने की भी योजना थी लेकिन पंजाब सरकार ने कल रात रैली को बैन करने का फैसला किया जिसके बाद रैली में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ के लिए निकले लोगों को जगह-जगह बैरीकेड लगाकर रोका गया इसके विरोध में कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गये।

चंडीगढ़ से सटे मोहाली में नौजवान भारत सभा और पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन (ललकार) के कुछ सदस्यों काे हिरासत में लिये जाने की भी सूचना है। संगरूर से मिली खबरों के अनुसार वहां नेशनल हाइवे महिलां चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया।
 

Full View

Tags:    

Similar News