बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ सपाईयों का प्रदर्शन
प्रदेश में बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया;
मेरठ। प्रदेश में बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर सपाईयों ने बिजली के दामों में की गई बढ़ोत्तरी के विरोध में बच्चा पार्क पर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली के बढे दामों को वापस लेने की मांग उठाई।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के कैन्ट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सरदार परविंदर सिंह ईशु के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के दामों की बढ़ोतरी होने पर विरोध प्रदर्शन किया। बच्चा पार्क पर हाथ में लालटेन एवं घड़े लेकर विरोध प्रकट किए।
परविंदर सिंह ईशु ने कहा कि जब देश इतनी मंदी से जूझ रहा है, तब सरकार को राज्य के लोगों की मदद करनी चाहिए ना कि कमर तोड़ने का कार्य करना चाहिए। उन्होनें कहा कि यह यूपी सरकार व केन्द्र सरकार जनता विरोधी, व्यापार विरोधी व किसान विरोधी तथा महिला विरोधी, नौजवान विरोधी है। उन्होनें प्रदेश सरकार से मांग की है कि बिजली के दामों की गई वृद्धि को वापिस लिया जाए अन्यथा सपाई उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर जयकरन भूटानी, ओमप्रकाश, दीपांशु चौहान, अरूण यादव दीपक मोदी, अरशद सैपफी, अतुल यादव, दीपक चौहान, रवि, शाहिद आदि मौजूद रहे।