पीएमटी घोटाले में डॉ. पंड्या को भेजा जेल
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले से जुड़े प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) - 2012 मामले में आरोपी एक निजी मेडिकल कॉलेज के डॉ.विजय कुमार पंड्या को यहां की एक अदालत ने आज जेल भे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-01-24 14:56 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले से जुड़े प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) - 2012 मामले में आरोपी एक निजी मेडिकल कॉलेज के डॉ.विजय कुमार पंड्या को यहां की एक अदालत ने आज जेल भेज दिया।
डॉ.पंड्या ने आज विशेष न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। विशेष न्यायधीश डी पी मिश्र ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर उसे जेल भेज दिया है।
इसी मामले में आरोपी चिरायु मेडिकल कॉलेज के डॉ.रवि सक्सेना की अग्रिम जमानत अर्जी भी अदालत ने आज खारिज कर दी है।
पीएमटी-2012 में अनियमितता के मामले में ये लोग आरोपी हैं। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सीबीआई व्यापमं से जुड़े मामलों की जांच कर रही है।