दो वर्ष में शुरू होगी प्रगति मैदान में सुरंग बनाने की परियोजना
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यूटीपैक की नौ परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा दी है और अब इन परियोजनाओं को छह महीने में शुरू किया जाएगा;
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यूटीपैक की नौ परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा दी है और अब इन परियोजनाओं को छह महीने में शुरू किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जरूरी नहीं कि सभी परियोजनाओं के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी अनिवार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि यूटीपैक से पास होने में समय लता है लेकिन अब इन परियोजनाओं को छह माह में शुरू किया जाएगा। प्रगति मैदान से सुरंग मार्ग के लिए उन्होंने अब विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और अगले दो वर्ष में इस परियोजना को शुरू करने का लक्ष्य है।
गौरतलब है कि गुरूवार को हुई यूटीपैक की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के मथुरा रोड से रिंग रोड से यातायात को सीधे जोड़ने के लिए आईटीपीओ प्रगति मैदान क्षेत्र के नीचे भूमिगत सुरंग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही मथुरा रोड पर भूमिगत यू टर्न मथुरा रोड से डब्ल्यू प्वांइट से सुंदर नगर तक व बाहरी रिंग रोड पर ग्रेड सेपरेर्टस के प्रस्ताव में मोदी मिल फ्लाई ओवर से कालका जी फ्लाई ओवर को जोड़ने, सावित्री फ्लाई ओवर के दोहरीकरण व मालवीय नगर जंक्शन पर टूवे फ्लाई ओवर को भी यूटीपैक में मंजूरी दी गई है।