काशी विश्वनाथ मंदिर संबंधी परियोजना रिपोर्ट जल्द करें प्रस्तुत : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के अधिकारियों को निर्देश दिए;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-29 04:35 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण परियोजना की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री योगी के समक्ष शुक्रवार को यहां लोक भवन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र विस्तारीकरण/सौन्दर्यीकरण परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करने के उपरान्त निर्देश दिए कि परियोजना को शीघ्र लागू करने के लिए इसका तकनीकी परीक्षण, एक उच्चस्तरीय तकनीकी कमेटी, जिसमें लोक निर्माण विभाग, निर्माण निगम तथा जल निगम के वरिष्ठतम तकनीकी अधिकारी शामिल हों, से कराया जाए।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।