सामाजिक सद्भाव बढ़ाने के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम:नकवी
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय पारम्परिक गीत, संगीत और नृत्य के जरिये सामाजिक और सांस्कृतिक सद्भाव बढ़ाने के लिए ‘हमारी धरोहर,हमारी पहचान’ नाम से पुराना किला में जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित करेगा।;
नयी दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय पारम्परिक गीत, संगीत और नृत्य के जरिये सामाजिक और सांस्कृतिक सद्भाव बढ़ाने के लिए ‘हमारी धरोहर,हमारी पहचान’ नाम से पुराना किला में जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित करेगा। अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा बनाने के लिए एक समिति गठित की गयी है, जिसमें सांस्कृतिक क्षेत्र की हस्तियों को शामिल किया गया है। उनके सुझाव के आधार पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी और संभवत: मार्च या अप्रैल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
नकवी ने कहा कि समिति की आज हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह विचार भी सामने आया है कि बारी-बारी से देश के हर भाग में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में गीत, गजल, कविता और नृत्य के माध्यम से लोगों को सांस्कृतिक और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया जाएगा। साथ ही इन कार्यक्रमों के जरिये गुमनाम प्रतिभाओं को भी मौका दिया जाएगा।
बैठक में प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस, कथक नृत्यांगना शोभना नारायण और मंजरी चतुर्वेदी, पूर्व राजदूत अशोक सज्जनहार, कवि गजेन्द्र चौहान आदि ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए अपने सुझाव दिये।