बीजेपी के बुल्डोजर न्याय पर प्रियंका का करारा वार

लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी कमजोर होती हुई नजर आ रही है तो वहीं विपक्षी गठबंधन मजबूती के साथ खड़ा है..और विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करता आ रहा है इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं;

Update: 2024-08-24 15:30 GMT

दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी कमजोर होती हुई नजर आ रही है तो वहीं विपक्षी गठबंधन मजबूती के साथ खड़ा है..और विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करता आ रहा है इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

बीजेपी इन दिनों अपनी बुलडोजर की नीति को लेकर बुरी तरह घिर चुकी है और बीजेपी की इस बुलडोजर कार्रवाई पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है। लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है।

इसी के साथ बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा- कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए। सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं। कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है। जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का। बुल्डोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए। बहराल अब ये देखने वाली बात ये होगी कि क्या विपक्ष के दबाव के आगे बीजेपी अपनी बुलडोजर की कार्रवाई को रोकेंगे या नहीं।

 

Full View



 

Tags:    

Similar News