प्रियंका ने बताया नोटबंदी को तुगलकी फरमान

नोटबंदी की आज तीसरी वर्षगांठ पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे अबतक की किसी भी सरकार की सबसे बड़ी राजनीतिक भूल बताया जबकि समाजवादी पार्टी ने खजांची का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया ।;

Update: 2019-11-08 13:33 GMT

लखनऊ । नोटबंदी की आज तीसरी वर्षगांठ पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे अबतक की किसी भी सरकार की सबसे बड़ी राजनीतिक भूल बताया जबकि समाजवादी पार्टी ने खजांची का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया ।

रूपया निकालने के लिये बैंक की लाइन में लगी एक महिला के बच्चे को जन्म देने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसे खजांची नाम दिया था ।

प्रियंका वाड्रा ने आज टवीट किया और तीन साल पहले की गई नोटबंदी को तुगलकी फरमान कहा । उन्होंनें कहा कि नोटबंदी के जो फासदे उसवक्त बताये गये थे वो गलत साबित हुये । अर्थ व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई और लोगों की नौकरियां चली गईं।

नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीमहक़ीमों द्वारा किए गए ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए।

नोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?#3YrsOfDeMoDisaster

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 8, 2019

नोटबंदी की तीसरी वर्षगांठ को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खजांची के जन्मदिन के रूप में मनाया । बैक से पैसे निकालने के वक्त लाईन में लगी एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था । अखिलेश यादव ने उसे खजांची नाम दिया था । बच्चे के जन्म से पहले उसके पिता की मौत हो चुकी थी । अखिलेश यादव ने खजांची को आर्थिक सहायता भी दी थी ।
Full View

Tags:    

Similar News