उप्र में 25 हजार होमगार्ड जवानों को हटाने पर योगी सरकार पर बरसी प्रियंका

कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने होम गार्ड के 25 हजार जवानों को हटाने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर आज कड़ा हमला किया;

Update: 2019-10-18 14:40 GMT

नई दिल्ली । कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने होम गार्ड के 25 हजार जवानों को हटाने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर आज कड़ा हमला किया और कहा कि उसने प्रदेश के प्रहरियों के त्योहार को सूना कर दिया है।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “त्योहार में बच्चों के लिए मिठाइयाँ, कपड़े, उपहार लेकर माता-पिता पहुँचते हैं। उत्तर प्रदेश के 25000 होमगार्ड अपनी परेशानी लेकर त्योहार के दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं कि सरकार उनकी बात सुने और लिखित में दे कि उनको निकाला नहीं जायेगा। भाजपा सरकार ने इन प्रहरियों के सारे त्योहार सूने कर दिए।”

त्यौहार में बच्चों के लिए मिठाइयाँ, कपड़े, उपहार लेकर माता-पिता पहुँचते हैं। उप्र के 25000 होमगार्ड अपनी परेशानी लेकर त्यौहार के दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं कि सरकार उनकी बात सुने और लिखित में दे कि उनको निकाला नहीं जायेगा। भाजपा सरकार ने इन प्रहरियों के सारे त्यौहार सूने कर दिए। pic.twitter.com/rdEc6dy1a7

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 18, 2019

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम खराब है। ऐसे में ज़्यादा प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत पड़ती है लेकिन राज्य सरकार के सर पर पता नहीं कौन सा फ़ितूर सवार है कि वह 25 हजार होेम गार्ड के जवानों के त्योहारा को सूना कर उन्हें नौकरी से हटाने पर आमादा है।


उन्होंने होमगार्ड के इन प्रहरियों को हटाए जाने को लेकर बुधवार को भी सरकार पर हमला करते हुए कहा था “भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में काम कर रहे 25 हजार होमगार्डों को दिवाली से कुछ ही दिन पहले नौकरी से निकाल देने का फ़ैसला किया है।

Full View

Tags:    

Similar News