प्रियंका गांधी ने साधा CM योगी पर निशाना,-'दोगुनी स्पीड से बढ़ रहा अपराध का मीटर'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अलग-अलग अंदाज़ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधती आई हैं;

Update: 2020-08-25 13:48 GMT

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अलग-अलग अंदाज़ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधती आई हैं, इस बार प्रियंका गांधी ने ट्वीटर के जरिए अपराध का एक ऐसा ग्राफ शेयर किया है जो प्रदेश में बिगड़ी प्रशासन व्यव्स्थाओं की पोल खोल रहा है. उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर प्रदेश कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर सूबे की सरकार पर सवाल उठाए हैं,,,इस बार प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए अपराध के बढ़ते स्तर का एक ग्राफ शेयर करते हुए, सीएम योगी पर निशाना साधा हैं,, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए सूबे की सरकार पर प्रदेश की आपराधिक घटनाओं पर पर्दा डालने का आरोप लगाया,
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है. प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्. ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है. यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है, मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है.'
प्रिय़ंका गाधी की ओर से जारी किए गए इस ग्राफ में, अगस्त 23 और 24 की घटनाओं का जिक्र किया है, 23 अगस्त को गोरखपुर में मां-बेटे की हत्या, जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, प्रयागराज में डबल मर्डर, उन्नाव में महिला का शव मिला, बरेली में मासूम की हत्या, कौशाम्बी में व्यापारी पर हमला, चित्रकूट में मजदूर की हत्या, मुजफ्फरनगर में हत्या और वाराणसी में गैंगरेप की वारदात हुई... प्रियंका गांधी ने इस ग्राफ के जरिए हाल ही में हुई प्रदेश में बढ़ती अपराध की घटनाओं का जिक्र किया है, और एक बार फिर योगी राज में बिगड़े हालातों को जनता के सामने उजागर किया है, हालाकि इससे पहले भी प्रियंका गांधी बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री और प्रशासन पर सवाल उठाती आई हैं. लेकिन बावजूद इसके उत्तरप्रदेश में अपराध का ग्राफ हर रोज़ एक नया रिकोर्ड कायम कर रहा हैं. अब देखना होगा प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इसी तरह अपनी खोखली व्यवस्थाओं का गुणगान करते हैं या फिर बढ़ते अपराध पर लगाम लगाते है..

 

 

Tags:    

Similar News