महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर से जुड़ीं

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज ट्विटर से जुड़ गईं

Update: 2019-02-11 14:24 GMT

नई दिल्ली।  कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज ट्विटर से जुड़ गईं। ट्विटर पर आते ही उनके सत्यापित प्रोफाइल पर फोलोवर्स की संख्या 22,000 से ज्यादा हो गई। प्रियंका ने ट्विटर पर उस दिन आगाज किया है, जिस दिन वह अपने भाई व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ में एक विशाल रोड शो शामिल हो रही हैं।

जैसे ही उनका ट्विटर खाता सक्रिय हुआ, उनके फोलावर्स की संख्या 20,000 से ज्यादा हो गई और इसमें प्रत्येक मिनट बढ़ोतरी हो रही है।

वह पार्टी के पश्चिमी उत्तरप्रदेश के प्रभारी महासचिव ज्योदित्यारिदत्य सिंधिया के साथ लखनऊ में 12,13 और 14 फरवरी को पार्टी नेताओं ओर कार्यकर्याओं से बातचीत करेंगी।

Tags:    

Similar News