मैनपुरी की घटना पर प्रियंका गांधी का योगी आदित्यनाथ पर निशाना

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी में छात्रा की हत्या और कथित दुष्कर्म मामले में आज फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त;

Update: 2019-12-04 13:30 GMT

लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैनपुरी में छात्रा की हत्या और कथित दुष्कर्म मामले में आज फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है ।

श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीटकर कहा कि 'महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी सबसे ऊपर क्यों है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 सितंबर को शव छात्रावास में मिला था। छात्रा का परिवार गुहार लगाता रहा कि सच्चाई सामने लाइये लेकिन, कुछ नहीं हुआ।' उन्होंने लिखा कि - 'उस छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था लेकिन, उप्र सरकार का प्रशासन इतने दिन तक मामले को टरकाता रहा। यह हम सबकी नजरों के सामने आई ऐसी चौथी घटना है। शर्मनाक।'

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी सबसे ऊपर क्यों है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 सितम्बर को मैनपुरी नवोदय विद्यालय की छात्रा का शव छात्रावास में मिला था।

छात्रा का परिवार बार-बार प्रशासन से गुहार लगाता रहा कि सच्चाई सामने लाइए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। pic.twitter.com/fnQARZIoVt

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 3, 2019

उस छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था।

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार का प्रशासन इतने दिन तक मामले को टरकाते रहा। ये हम सबके नज़रों के सामने आयी ऐसी चौथी घटना है। शर्मनाक

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 3, 2019

इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था । मुख्यमंत्री ने कार्रवाई कर मैनपुरी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है । सीबीआइ जांच के लिए केंद्र को दो बार पत्र भेजने के साथ ही एसआइटी से इसकी जांच भी शुरू हो गई है । जांच में ही बलात्कार की पुष्टि हुई है ।

Full View

 

Tags:    

Similar News