रायबरेली में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की;

Update: 2019-03-28 15:00 GMT

रायबरेली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की।

पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि श्रीमती वाड्रा ने भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान रायबरेली संसदीय सीट पर अन्य पार्टियों की सियासी गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायकों और प्रतिनिधियों से लोकसभा चुनाव के लिये रणनीति पर चर्चा की।

प्रियंका ने यहां लोगों से कहा कि इस बार उन पर काफी जिम्मेदारी है और वह अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली और भाई एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी को कम समय दे सकेंगी।

इस बीच, अमेठी के बाद रायबरेली में भी श्रीमती गांधी के खिलाफ कई जगह पोस्टर लगे नजर आये। इन पोस्टरों में लिखा है, “रायबरेली मां जब-जब आई संकट की घड़ी, कबौ न बिटिया-महतारी दिखाई पड़ीं”। इन पोस्टरों के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं का कहना था कि इससे श्रीमती वाड्रा या सोनिया का महत्व कम नहीं होने वाला है।

श्रीमती वाड्रा भुएमऊ में ही रात्रि विश्राम कर शुक्रवार को अयोध्या के लिये प्रस्थान करेंगी। वहां प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उनका रोड शो होगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News