प्रियंका गांधी की नाव यात्रा शुरू, संगम तट पर की पूजा-अर्चना
प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने में जुटी हैं;
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने में जुटी हैं। वह आज प्रयागराज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र नाव से वाराणसी जाएगी । दो दिनों की इस यात्रा को ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ का नाम दिया गया है जाएंगी । दो दिनों की इस यात्रा को ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ का नाम दिया गया है
आदरणीय प्रियंका गांधी जी व विधायक आराधना मिश्रा मोना दीदी ने मां गंगा की पूजा आराधना#गंगे_तव_दर्शनार्थ_मुक्ति #PriyankaGandhi #prayagraj pic.twitter.com/oi68ffWada
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ के तहत प्रयागराज से वाराणसी नाव से जाएंगी । इस दौरान वह कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगी ।
कांग्रेस महासचिन ने प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन और पूजा अर्चना कर तीन दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत की ।
प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन और पूजा अर्चना कर तीन दिवसीय गंगा यात्रा की शुरुआत ।
.
.#PriyankaGandhi #prayagraj #rahulgandhi #rahulgandhiforpm #rahulgandhi2019 #indiawithrahulgandhi #incindia#congress #indianyouthcongress #india #rgforpm#nationwithrg#rgfor2019 pic.twitter.com/Kk2apCuMhx
गंगा पर बोट यात्रा के लिए प्रियंका गांधी नाव पर पर पहुंची, थोड़ी देर में शुरू होगी बोट यात्रा । नाव पर कुछ छात्र-छात्राएं भी मौजूद हैं प्रियंका गांधी के साथ हाल ही में बीजेपी छोड़कर काग्रेस में शामिल हुईं साबित्रि बाई फुले भी मौजूद हैं ।
प्रियंका गांधी ने 'गंगा यात्रा' के दौरान युवाओं व छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ शिक्षा, बेरोज़गारी और आम सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रभारी
'गंगा यात्रा' के दौरान युवाओं व छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ शिक्षा, बेरोज़गारी और आम सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी जी#PriyankaGandhi #Prayagraj #election2019 #23_मई_भाजपा_गई pic.twitter.com/dqer1EqQMg