बाराबंकी में प्रियंका का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अमेठी जाते समय उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में कुछ देर रुकीं
By : एजेंसी
Update: 2019-03-27 16:10 GMT
बाराबंकी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अमेठी जाते समय उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में कुछ देर रुकीं। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
श्रीमती वाड्रा ने हैदरगढ़ में पार्टी के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और बाराबंकी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाये गये उनके बेटे तनुज पुनिया से मुलाकात की। उन्होंने यहां मौजूद कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी बात की।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये देने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनावी वादे के समर्थन में नारे लगाये।