प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' की शूटिंग पूरी की
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' की शूटिंग पूरी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 12:31 GMT
मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' की शूटिंग पूरी कर ली है।
प्रियंका ने रविवार रात इंस्टाग्राम कर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह फिल्म के सहकलाकारों रेबल विल्सन, एडम डेविन और लियाम हेम्सवर्थ के साथ नजर आ रही हैं।
अभिनेता एडम ने इसी तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया। मैं एक बार फिर गाना गाने और नाचने वाला शख्स हूं। 'इजन्ट इट रोमांटिक' अगले साल वेलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी।"
टॉड स्ट्रॉस-स्कल्सन द्वारा निर्देशित फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी।