प्रियंका, निक ने कांस 2019 में कपल गोल सेट किया
सिंगर-एक्टर निक जोनस कान्स फिल्मोत्सव के 72वें संस्करण में रेड कार्पेट पर अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के पहले एपीरिएंस के समय वहां उनके साथ नहीं आ सके थे
कांस। सिंगर-एक्टर निक जोनस कान्स फिल्मोत्सव के 72वें संस्करण में रेड कार्पेट पर अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के पहले एपीरिएंस के समय वहां उनके साथ नहीं आ सके थे, लेकिन फिल्मोत्सव के दूसरे दिन वह उनका साथ देने समय पर पहुंच गए।
समारोह में शुक्रवार को प्रियंका और निक दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए और इस तरह से दोनों ने एक बार फिर से कपल गोल बनाया।
View this post on InstagramA post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
'क्वांटिको' की अभिनेत्री ने इस दिन की कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
इनमें से एक तस्वीर में प्रियंका अपने सिर को निक के कंधे पर झुकाए हुए दिख रहीं हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, "मेरी खुशियों की शुरुआत तुम्हीं से होती है निक।"
कांन्स के चौपार्ड पार्टी में प्रियंका एक शॉर्ट पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आईं, जिसे उन्होंने सिल्वर कलर की ज्वेलरी के साथ पेयर किया, जबकि निक ब्लैक सूट में नजर आए।