सीबीएसई व दिल्ली सरकार के आदेश के खिलाफ सोमवार को बंद रहेंगे निजी स्कूल

सीबीएसई द्वारा शिक्षकों व स्कूल कर्मियों के साइकोमेट्रिक जांच कराए जाने संबंधी आदेश के खिलाफ निजी स्कूल 25 सितंबर को बंद करने का ऐलान किया है;

Update: 2017-09-24 00:23 GMT

नई दिल्ली। सीबीएसई द्वारा शिक्षकों व स्कूल कर्मियों के साइकोमेट्रिक जांच कराए जाने संबंधी आदेश के खिलाफ निजी स्कूल 25 सितंबर को बंद करने का ऐलान किया है।

दरअसल गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद सीबीएसई ने स्कूलों को अनिवार्य रूप से कर्मियों व शिक्षकों के साइकोमेट्रिक टेस्ट कराने का निर्देश दिया था। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने इसे शिक्षकों का अपमान बताते हुए बंद का ऐलान किया है।

स्कूल एसोसिएशन ने बैठक कर फैसला लिया है कि 25 सितंबर को सभी प्राइवेट स्कूल बंद रखेंगे।

एसोसिएशन का कहना है कि एक घटना से पूरे शिक्षा जगत को कठघरे में खड़ा करना सही नहीं है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षकों का पुलिस सत्यापन कराए जाने का भी एसोसिएशन ने विरोध किया है।

बता दें कि राजधानी के गांधी नगर इलाके में भी एक छोटी बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था और इसके बाद ही दिल्ली सरकार ने सभी स्कूली कर्मचारियों के सत्यापन के आदेश दिए थे।

Tags:    

Similar News