निजी स्कूलों की फीस के नियम अगले शिक्षण सत्र में लागू होंगे : शाह

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने अाज आश्वासन दिया कि निजी स्कूलों में फीस वृद्धि और अन्य शुल्कों के संबंध में नियम अगले शिक्षण सत्र 2017-18 में लागू कर दिए जाएंगे।;

Update: 2017-03-03 16:04 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने अाज आश्वासन दिया कि निजी स्कूलों में फीस वृद्धि और अन्य शुल्कों के संबंध में नियम अगले शिक्षण सत्र 2017-18 में लागू कर दिए जाएंगे।

 शाह ने यह आश्वासन विधानसभा में कांग्रेस के जीतू पटवारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुदर्शन गुप्ता की ध्यानाकर्षण सूचना के उत्तर में दिया। उन्होंने कहा कि इसके नियम बनाने में सरकार सतर्कता बरत रही है, ताकि कोई उसके खिलाफ कोर्ट में न चला जाए।

एक सुझाव यह भी है कि फीस वृद्धि को मूल्यवृद्धि के साथ जोड़ दिया जाए। उन्होंने अगले सत्र से नियम लागू करने का आश्वासन देने के साथ कहा कि जो नियम नहीं मानेगा उसकी मान्यता निरस्त करेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने उत्तर में इंदौर के डीपीएस में अत्याधिक और भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट मेरी स्कूल और मदर टेरेसा स्कूल में भी फीस वृद्धि की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि जल्द ही मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम प्रारूप को मंत्रिपरिषद से अनुमोदन प्राप्त कर विधानसभा के समक्ष पेश किया जाएगा। ध्यानाकर्षण सूचना में स्कूलों की फीस वृद्धि के साथ तय दुकानों से यूनिफॉर्म और किताबें लेने का मुद्दा उठाया गया था।

Tags:    

Similar News