गौतमबुद्धनगर में निजी कंपनी कोरोना वायरस का केंद्र बनी, कुल संख्या 359 हुई

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में सोमवार को भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया;

Update: 2020-05-25 23:46 GMT

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में सोमवार को भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। आज जिले में 14 नये मरीज सामने आये हैं, जिसमें सेक्टर 16 ए स्थित एक निजी कंपनी में 10 मरीज सामने आये हैं। जिसके बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 359 हो गई है।

गौतमबुद्धनगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया, "सोमवार को 14 नए मरीज सामने आए है। इनमें 10 मरीज नोएडा की एक कंपनी से ताल्लुक रखते हैं। जिनमें से 9 जिले के निवासी हैं और एक मरीज दिल्ली का रहने वाला है। वहीं 5 मरीज जिले के अलग-अलग हिस्सों से मिले हैं। ये सभी मरीज इंफ्ल्यूएंजा के शिकार थे, जांच के बाद ये सभी लोग संक्रमित पाये गये हैं।"

उन्होंने बताया, "नोएडा सेक्टर 105 के निवासी 55 वर्षीय पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित है। नोएडा सेक्टर 12 के निवासी एक 63 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित है। नोएडा सेक्टर 5 निवासी एक 11 साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है। 24 साल का एक लड़का जो कि सलारपुर गांव का रहने वाला है, कोरोना वायरस से संक्रमित है। 68 वर्षीय बुर्जुग जांच के बाद संक्रमित मिले हैं, वह नोएडा सेक्टर 36 के निवासी हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News