निजी सीएनजी वाहनों को भी आड.ईवन में छूट मिले:कपिला

विश्वभर में बेहतर और सुरक्षित सड़कों के लिए काम करने वाली इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) ने दिल्ली सरकार से फिर अपील की है;

Update: 2019-11-05 16:07 GMT

नई दिल्ली । विश्वभर में बेहतर और सुरक्षित सड़कों के लिए काम करने वाली इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) ने दिल्ली सरकार से फिर अपील की है कि ई-व्हीकल की तरह ही ऑड.ईवन याेजना के दौरान निजी सीएनजी यात्री वाहनों को छूट की श्रेणी में शामिल किया जाये।

फेडरेशन के अध्यक्ष (एमेरिट्स) के के कपिल ने आज कहा,“ आईआरएफ ऑड.ईवन योजना के दौरान ई-व्हीकल को छूट दिए जाने का स्वागत करती है लेकिन फेडरेशन का मानना है कि इस श्रेणी में निजी सीएनजी यात्री वाहनों को भी छूट दी जानी चाहिए। सीएनजी काफी स्वच्छ ईंधन है और यह दुपहिया वाहनों की तुलना में काफी कम उत्सर्जन करती हैं।”

श्री कपिल ने कहा, “ योजना में निजी सीएनजी वाहनों को शामिल नहीं किए जाने से राजधानी में स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल करने वाले सीएनजी वाहनों के मालिकों निरुत्साहित है, इससे भविष्य के क्रेताओं के लिए भी गलत संदेश जायेगा। पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ता होने के साथ ही सीएनजी भविष्य का ईंधन, स्वच्छ और सस्ता है।”

उन्होंने कहा कि सीएनजी को विश्वभर में बेहतर वैकल्पिक ईंधन के रुप में इस्तेमाल किया है 1

Full View

Tags:    

Similar News