कारागार में छापेमारी, आठ मोबाइल बरामद
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला कारागार में आज छापेमारी के दौरान कैदियों द्वारा अवैध रुप से इस्तेमाल किये जा रहे आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-27 12:13 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला कारागार में आज छापेमारी के दौरान कैदियों द्वारा अवैध रुप से इस्तेमाल किये जा रहे आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने आज सुबह चौका घाट स्थित जिला कारागार में जांच पड़ताल की।
इस दौरान अवैध तरीके से इस्तेमाल किए जा रहे आठ मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।