कैदी ने जेल में की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के बडवानी के केंद्रीय जेल में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने आज सुबह जेल की बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-29 13:12 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी के केंद्रीय जेल में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने आज सुबह जेल की बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नगर निरीक्षक बी आर वर्मा ने बताया कि 38 वर्षीय नांदला ने आज सुबह बैरक के सुविधाघर में तौलिये से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र था। उसका मानसिक रोग सम्बन्धी उपचार चल रहा था। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं।