मोदी के दौरे से पहले नेपाल के विदेश मंत्री और भारत के राजदूत जनकपुर पहुंचे

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली और भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी सोमवार को जनकपुर पहुंचे

Update: 2018-05-07 22:04 GMT

काठमांडू। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली और भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी सोमवार को जनकपुर पहुंचे। उन्होंने यहां 11 मई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मामलों का जायजा लिया। मोदी का यहां बरबीघा के रंगभूमि मैदान में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। जनकपुर स्थित जानकी मंदिर में उनकी पूजा-अर्जना की विशेष व्यवस्था की जाएगी। 

ग्यावली ने कहा कि मोदी का यह दौरा नेपाल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली और मोदी संयुक्त रूप से अयोध्या बस सेवा और रामायण सर्किट परियोजना का शुभारंभ करेंगे। 

ग्यावली ने कहा कि जनकपुर उप महानगर प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जाएगा। प्रांतीय सरकार ने मोदी के दौरे के समय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। 

प्रांत संख्या-2 के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री का जनकपुर में स्वागत करना गर्व की बात है। इसलिए इस दौरे को सफल बनाने के लिए वे युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। 

मोदी यहां से काठमांडू जाएंगे जहां वह प्रधानमंत्री ओली के साथ प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करेंगे। 

मोदी नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद किशोर पुन से भी मुलाकात करेंगे। वह नेपाल के राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी 12 मई को मस्तांग जिले में थोरोंग ला पर्वतीय र्दे की तराई स्थित मुक्तिनाथ मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे।इस दौरान सुरक्षा के कारणों से मनांग में अन्नपूर्णा ट्रेकिंग रूट तीन दिनों के लिए बंद रहेगा। 

मोदी के नेपाल दौरे के दौरान 11,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News