बंगाल के सांसदों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी- राज्य में केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं भाजपा सांसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात कर सकते हैं;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक बवाल के बीच राज्य के सांसदों के साथ नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण है। बीरभूम हिंसा के बाद, भाजपा ने राज्य से लेकर दिल्ली तक ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग भी कर चुका है। संसद के मौजूदा सत्र में भाजपा सांसदों ने संसद के दोनों सदनों लोक सभा और राज्य सभा में भी जोर-शोर से इस मुद्दे को उठाया है। लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुई घटना के बाद भाजपा के तमाम सांसद अपनी ही केंद्रीय सरकार से राज्य में 355 के तहत कार्रवाई करने की लगातार मांग कर रहे हैं।
इस बीच सोमवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने भी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें राज्य के राजनीतिक हालातों की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी कह चुके हैं कि पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर केंद्र सरकार मूकदर्शक बन कर नहीं रह सकती। इस राजनीतिक माहौल में पश्चिम बंगाल के सांसदों के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के हालात की जानकारी ले सकते हैं।
राज्य से जुड़े भाजपा के लोक सभा और राज्य सभा सांसद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में जारी हिंसा के माहौल की जानकारी देकर कार्रवाई करने की मांग कर सकते हैं।