पीएम मोदी बोले- कोरोना को लेकर अनलॉक-1 के बाद से लापरवाही बढ़ी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैंं । देश में कोरोना के कहर के बीच ये छठा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी देश से मुखातिब हो रहे
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैंं । देश में कोरोना के कहर के बीच ये छठा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी देश से मुखातिब हो रहे हैं । पीएम मोदी कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौर में लोगों का हौसला बढ़ाते रहे हैं ।
Watch Live! https://t.co/y44gKCLjLJ
पीएम मोदी ने कहा, कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम Unlock-Two में प्रवेश कर रहे हैं। और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार ये सारे न जाने क्या क्या होता है , के मामले बढ़ जाते हैं
उन्होंने कहा कि जब से देश में Unlock-One हुआ है, व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढती ही चली जा रही है । पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे