प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-21 12:18 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। मोदी ने पर ट्वीट कर कहा 'नवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।' प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की।
उन्होंने कहा 'सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें....नवरात्रि के पहले दिन हम मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं।' गौरतलब है कि नवरात्रि का उत्सव आज से शुरू हो गया और इसका 30 सितंबर तक दशहरा के दिन संपन्न होगा।
पूर्वी भारत तथा पश्चिम बंगाल और असम में दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि का पर्व देश भर में धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।